Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Result 2021: Along with the REET exam result day of 31000 teacher recruitment starts in Rajasthan

REET Result 2021 : रीट परीक्षा रिजल्ट के साथ ही राजस्थान में 31000 शिक्षक भर्ती के दिन शुरू

REET Result 2021 : राजस्थान रीट परीक्षा ( REET ) के रिजल्ट रीट 2021 की वेबसाइट reetbser21.com पर जारी कर दिए गए हैं। रीट रिजल्ट के साथ ही राजस्थान में 31000 शिक्षक भर्ती के दिन शुरू हो गए हैं। रीट...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 Nov 2021 08:38 PM
share Share
Follow Us on

REET Result 2021 : राजस्थान रीट परीक्षा ( REET ) के रिजल्ट रीट 2021 की वेबसाइट reetbser21.com पर जारी कर दिए गए हैं। रीट रिजल्ट के साथ ही राजस्थान में 31000 शिक्षक भर्ती के दिन शुरू हो गए हैं। रीट रिजल्ट में मेरिट के हिसाब से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया, काउंसिलिंग शुरू होगी। चयन प्रक्रिया के संबंध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अलग से सूचना जारी की जाएगी।

26 सितंबर को हुई रीट लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। यह राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा थी जिसमें करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया था। रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी हुई थी। रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम को पहला स्थान मिला है। रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट reetbser21.com पर या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं।

रीट रिजल्ट जारी होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 2, 2021


शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ दिनों पहले कहा था राजस्थान में 60,000 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से रीट के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31000 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा भी अभी शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्ती निकालेगा। 6000 व्याख्याता और 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती निकलने वाली है। सेकेंड ग्रेड की 10 हजार भर्तियां भी नवंबर 2021 में शुरू होना है। उम्मीद है दिवाली बाद 29000 पदों की भर्ती अधिसूचना जारी हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें