REET : राजस्थान में जल्द शुरू होने वाली रीट भर्ती
REET 2019-2020: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा है कि स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने एवं सब कमेटी में विचार विमर्श के बाद सरकार...
REET 2019-2020: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा है कि स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने एवं सब कमेटी में विचार विमर्श के बाद सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विद्यार्थी हित में परीक्षा को तय समय पर ही कराने का फैसला लिया है। आंदोलनरत सभी युवा साथियों से मेरा अनुरोध है कि आंदोलन समाप्त करें। बहुत जल्द रीट भर्ती की घोषणा होने जा रही है, जिसमें सभी अच्छे से तैयारी करके शामिल हो सकते हैं।
कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री ने "आओ चले विद्यालय की ओर" अभियान के तहत बीकानेर में संस्था प्रधानों एवम संभाग के अधिकारियों से संवाद के दौरान कहा था कि बहुत जल्द ही थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की घोषणा होगी। आगामी 1 जनवरी से सभी शिक्षकों की शाला दर्पण पर ऑनलाइन उपस्थिति होगी। सरकार जल्द शिक्षक स्थानांतरण नीति बनाएगी।
स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने एवं सब कमेटी में विचार विमर्श के बाद सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विद्यार्थी हित में परीक्षा को तय समय पर ही कराने का फैसला लिया है।आंदोलनरत सभी युवा साथियों से मेरा..(1/2) pic.twitter.com/HhBdkFOFeq
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 19, 2019
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।