REET : राजस्थान रीट लेवल-1 भर्ती में डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि जारी
REET : राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग, बीकानेर ने रीट लेवल-1 भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल के जरिए 5 मार्च से 10 मार्च तक जरूरी...
REET : राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग, बीकानेर ने रीट लेवल-1 भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल के जरिए 5 मार्च से 10 मार्च तक जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे। विभाग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों से दस्तावेज मांगे हैं। अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इस प्रक्रिया के बाद संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम व पात्रता जांच की जाएगी। इसका शेड्यूल व जगह की सूचना अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी।
गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी लेवल-1 के 15500 पदों पर भर्ती के लिए दोगुना अभ्यर्थियों 30733 को पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सूचीबद्ध किया था।
शॉर्ट लिस्टेड में नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षा में 22951 और विशेष शिक्षा में 870 स्टूडेंट्स जबकि टीएसपी सामान्य शिक्षा में 6841 और विशेष शिक्षा में 71 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।