Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Mains Rules : RSMSSB Rajasthan 3rd grade teacher exam guidelines rules dress code

REET Mains : आज 1 घंटा पहले बंद हो जाएगा गेट, जैकेट शॉल व जूलरी बैन, जानें ड्रेस कोड और नियम

RSMSSB REET Mains : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 25 से 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (  Rajasthan 3rd grade teacher exam ) का आयोजन करने जा रहा है।  25 फरवरी से 1 मार्च को परीक्षा कराई जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Feb 2023 07:38 AM
share Share

RSMSSB REET Mains Rules : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज 25 फरवरी से 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (  Rajasthan 3rd grade teacher exam ) का आयोजन करने जा रहा है।  25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को परीक्षा कराई जाएगी। 25 फरवरी और 26 फरवरी को अजमेर और भरतपुर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं। rsmssb.rajasthan.gov.in व recruitment.rajasthan.gov.in पर परीक्षा के एडमिट कार्ड व दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा मेट्रो और सिटी बसों भी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। परीक्षार्थियों से डेढ़ घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। जैसे सुबह की शिफ्ट का पेपर 9.30 बजे से शुरू होगा जो गेट 8.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। वहीं दोपहर की शिफ्ट का पेपर 3 बजे शुरू होगा तो गेट 2 बजे बंद कर दिए जाएंगे। 

ड्रेस कोड 
गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं। तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी।

- परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।  परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है । लेकिन इस सिख परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले जरूर पहुंचें। 

अपने साथ क्या लाएं और क्या नहीं 

- अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें।

एडमिट कार्ड के अलावा फोटो आईडी भी लाएं, कलर फोटो भी लाना न भूलें

- परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ( मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक), उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। 

- अपने साथ कोई मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, गत्ता या तख्ती, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें