Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Mains Result : so many objections on Rajasthan third grade teacher recruitment answer key exam

REET Mains Result : राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती आंसर-की पर लगा आपत्तियों का अंबार, रिजल्ट जल्द

REET Mains : राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की आंसर-की पर अभ्यर्थियों ने 77 हजार से ज्यादा आपत्तियां दर्ज कराई हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग को इससे 77 लाख रुपये की इनकम हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स क

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 4 April 2023 03:50 PM
share Share

REET Mains : राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की आंसर-की पर अभ्यर्थियों ने 77 हजार से ज्यादा आपत्तियां दर्ज कराई हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग को इससे 77 लाख रुपये की इनकम हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत से अभ्यर्थियों ने 5-6 प्रश्नों के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराई है। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना था। बताया जा रहा है कि रीट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ( राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती परिणाम ) 15 अप्रैल के आसपास जारी हो जाएगा। रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को उपलब्ध पदों, आरक्षण, कैटेगरी को ध्यान में रखकर जिला आवंटित किए जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक लेवल-1 की आंसर-की पर 19010 आपत्तियां आई हैं। वहीं लेवल-2 में विज्ञान गणित में 10365, सामान्य अध्ययन में 6859, हिंदी में 30950, संस्कृत में 3671, अंग्रेजी में 3258, उर्दू में 3671, पंजाब में 2062 और सिंधी में 79 आपत्तियां आई हैं।

रीट मुख्य परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 में कुल 93.47 फीसदी अभ्यर्थी बैठे थे। आवेदन करने वाले कुल 965365 अभ्यर्थियों में से 902325 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब इन 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल रिक्त पद 48000 में से 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें