Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Mains Result 2023 Level 2 exam: rajasthan teacher exam Science Maths result cutt off cutoff

REET Mains Result 2023 Level 2 : जानें क्या रही राजस्थान रीट मेन्स लेवल-2 विज्ञान गणित की कटऑफ

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मेन्स परीक्षा लेवल-2 के विज्ञान और गणित विषयों का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। बोर्ड ने विज्ञान और गणित के 7435 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 8 June 2023 09:26 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मेन्स परीक्षा लेवल-2 के विज्ञान और गणित विषयों का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। बोर्ड ने विज्ञान और गणित के 7435 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। दस्तावेजों की जांच और जिला आवंटन के बाद 6322 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी क्षेत्र जबकि 1113 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। पोस्टिंग अगस्त तक मिलेगी। रीट लेवल-2 के शेष 6 विषयों का परिणाम भी 15 जून तक आने के पूरे आसार हैं। 

इससे पहले लेवल-1 का रिजल्ट 26 मई को जारी कर दिया था। इसमें 21000 पदों के लिए 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। जबकि रीट लेवल-2 एसएसटी का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया। इसमें 4712 हजार पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया। 

कटऑफ मार्क्स
क्षेत्र     कटऑफ
जनरल कैटेगरी
जनरल 190.5077
महिला 190.5077
डब्ल्यूडी 48.0261
डीवी 156.7009
ईएसएम 23.7236

ईडब्ल्यूएस
जनरल 176.8574
महिला 176.8574
डब्ल्यूडी 8.4789
डीवी 104.1796
ईएसएम एनए

एससी
जनरल 159.9332
महिला 155.9870
डब्ल्यूडी 1.2499
डीवी 1.2499
ईएसएम एनए

एसटी
जनरल 147.5879
महिला 147.5879
डब्ल्यूडी 12.5928
डीवी 12.5928
ईएसएम एनए

ओबीसी
जनरल 183.8636
महिला 183.8636
डब्ल्यूडी 14.2619
डीवी 116.6957
ईएसएम एनए

एमबीसी
जनरल 168.7127
महिला 157.7471
डब्ल्यूडी एनए
डीवी 88.6797
ईएसएम एनए

सहरिया
जनरल 37.9715
महिला 37.9715
डब्ल्यूडी एनए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें