Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Main : RSMSSB Rajasthan teacher recruitment exam notification released check exam date

REET Main : RSMSSB राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, जानें आवेदन व एग्जाम की तिथियां

REET Main : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की शार्ट विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक भरे जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Dec 2022 07:30 AM
share Share
Follow Us on

REET Main : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की शार्ट विज्ञप्ति ( RSMSSB Rajasthan Teacher Exam Notification 2022-2023 ) जारी कर दी गई है। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक भरे जाएंगे। भर्ती परीक्षा का आयोजन  25 से 28 फरवरी तक होगा। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का इंतजार करीब आठ लाख अभ्यर्थियों को है। पहले यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होने वाली थी। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में राज्य सरकार ने लेवल-2 के 1500 पदों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब शिक्षक भर्ती 46500 की बजाय 48000 पदों पर होगी। शॉर्ट नोटिफिकेशन में टीएसपी और नॉन टीएसपी पदों का सब्जेक्टवाइज ब्योरा दिया गया है। रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।

शॉर्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थी recruitment.rajasthan.gov.in पर SSO ID के माध्यम से लेवल-1 और लेवल-2 के (विषयवार) अलग अलग ऑनलाइन आवेदन करेंगे। विस्तृत विज्ञप्ति तथा जिलेवार पदों का विवरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी कर दिया जाएगा। आवेदन को उसकी योग्यता व पात्रता के अनुसार संबंधित पद के लिए ऑनलाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अगर एक से अधिक पद की योग्यता व पात्रता होने पर प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

नॉन टीएसपी के विज्ञापित पदों के लिए टीएसपी एरिया के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। टीएसपी एरिया के पदों केलिए केवल राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे। 

संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा फीस, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम व सिलेबस इत्यादि की सूचना के लिए विस्तृत विज्ञापन देखना होगा।

रीट मुख्य परीक्षा 
8 लाख के पास है पात्रता
लेवल- 1 - 203609
लेवल- 2 - 603228

सिलेबस, एग्जाम पैटर्न
रीट के बाद होने वाली लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

रीट जहां राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) ने आयोजित की, वहीं आरएसएमएसएसबी को अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें