Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Main : Rajasthan 3rd grade Teacher Recruitment exam detailed notification released vigyapti pdf

रीट मुख्य परीक्षा : RSMSSB राजस्थान 48000 शिक्षक भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति जारी, देखें जिलेवार पद, पढ़ें 10 खास बातें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in पर  अध्यापक भर्ती लेवल वन और लेवल टू का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है।  राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Dec 2022 08:30 AM
share Share

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in पर  अध्यापक भर्ती लेवल वन और लेवल टू का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक मेरिट राज्यस्तर पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय ही जिले की वरीयता देनी होगी। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक भरे जाएंगे। भर्ती परीक्षा का आयोजन  25 से 28 फरवरी तक होगा। इसके जरिए राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 48000 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं। 

1. विस्तृत विज्ञप्ति में पदों की जिलेवार डिटेल देखी जा सकती है।

2. इसकी मेरिट जिलेवार नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जारी की जाएगी। 

3. विज्ञप्ति में सब्जेक्टवाइज वैकेंसी का ब्योरी भी देखा जा सकता है। 

4. अगर एक से अधिक पद की योग्यता व पात्रता होने पर प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

5. रीट मुख्य परीक्षा 
8 लाख के पास है पात्रता
लेवल- 1 - 203609
लेवल- 2 - 603228

6. अभ्यर्थी recruitment.rajasthan.gov.in पर SSO ID के माध्यम से लेवल-1 और लेवल-2 के (विषयवार) अलग अलग ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 

7. आवेदन को उसकी योग्यता व पात्रता के अनुसार संबंधित पद के लिए ऑनलाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 

8. नॉन टीएसपी के विज्ञापित पदों के लिए टीएसपी एरिया के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। टीएसपी एरिया के पदों केलिए केवल राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे। 

9. 40 फीसदी अंक की बाध्यता नहीं 
राजस्थान में फरवरी में होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं होगी। गुरुवार को शिक्षा संकुल में शिक्षा विभाग व राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई थी। इसमें शिक्षा विभाग ने न्यूनतम अंक संबंधी कंफ्यूजन को दूर कर दिया। दरअसल कार्मिक विभाग के नियमों के अनुसार अधीनस्थ बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य होता है। ऐसे में रीट पास करने वाले 8 लाख अभ्यर्थियों में यह कंफ्यूजन थी कि कहीं 40 फीसदी मिनिमम मार्क्स का नियम राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा में लागू होगा या नहीं। 

10. लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें