Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Main Exam Date 2023: RSMSSB released REET Rajasthan Teacher Recruitment Exam and CET dates

REET Main Exam Date 2023 : RSMSSB ने जारी की रीट राजस्थान शिक्षक भर्ती और CET की तिथियां

REET Main Exam Date 2023 : रीट रिजल्ट जारी होने के बाद RSMSSB ने वर्ष 2023 में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी 2023 को होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 05:23 PM
share Share

REET Main Exam Date 2023 : रीट रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2023 में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा (राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा) की तिथियां घोषित कर दी है। रीट लेवल-1 और लेवल-2 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी 2023 को होगा।  रीट में पास हुए 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। फरवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। रीट मुख्य परीक्षा तिथि के साथ-साथ आरएसएमएसएसबी ने ग्रेजुएशन व 12वीं दोनों स्तरों की सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है। ग्रेजुएशन लेवल की सीईटी परीक्षा 6, 7, 8, 9 जनवरी 2023 को जबकि 12वीं लेवल की सीईटी परीक्षा 18, 19 व 25, 26 फरवरी 2023 को होगी। 

फरवरी में 806837 अभ्यर्थी देंगे रीट मुख्य परीक्षा
रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 में 320014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 203609 पात्र घोषित किए गए। इस प्रकार लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा। रीट लेवल-2 में 1155904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 603228 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट सर्टिफिकेट की पात्रता आजीवन रहेगी। 

रीट मुख्य परीक्षा का सिलेबस 
लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें