Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Main Exam Date : 1500 vacancy increased rajasthan third grade teacher exam postponed new date

REET Main Exam Date : 1500 पद बढ़े लेकिन टाली गई राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा, अब यह है नई संभावित तिथि

राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे आठ लाख अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है और एक मायूसी भरी। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में राज्य सरकार ने लेवल-2 के 1500 पदों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी ह

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 13 Dec 2022 11:28 AM
share Share

राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे आठ लाख अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है और एक मायूसी भरी। फरवरी में प्रस्तावित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में राज्य सरकार ने लेवल-2 के 1500 पदों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब शिक्षक भर्ती 46500 की बजाय 48000 पदों पर होगी। बीएड और रीट पात्रताधारी अभ्यर्थी लंबे से समय से इसकी मांग कर रहे थे। लेकिन इसके साथ-साथ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 4 और 5 फरवरी को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को आगे खिसका दिया है। अब इस दिन 12वीं लेवल की सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) होगा। ऐसे में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे आठ लाख युवाओं इंतजार बढ़ गया है। 

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं की है। यह परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

रीट मुख्य परीक्षा 
8 लाख के पास है पात्रता
लेवल- 1 - 203609
लेवल- 2 - 603228

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अगर शिक्षा विभाग समय से शिक्षक भर्ती की अभ्यर्थना भेज देता है तो फरवरी के अंतिम सप्ताह में भर्ती परीक्षा का आयोजन कर लिया जाएगा। 

सिलेबस, एग्जाम पैटर्न
रीट के बाद होने वाली लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

रीट जहां राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) ने आयोजित की, वहीं आरएसएमएसएसबी को अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें