Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Level-1: Result of REET Level-1 has come document verification in June will the cutoff increase

REET Level-1: रीट लेवल-1 का रिजल्ट आ गया अब जून में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू, कटऑफ क्या बढ़ेगी

REET Level-1: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने रीट लेवल 1 का  रिजल्ट घोषित कर दिया है। लेवल-2 का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के मार्क्स जारी नहीं हुए हैं। कहा जा रहा है कि ज

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 12:32 PM
share Share

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने रीट लेवल 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लेवल-2 का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के मार्क्स जारी नहीं हुए हैं। कहा जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि रीट लेवल-1 के रिजल्ट आने के बाद नियुक्ति का नंबर है। इसके लिए अब रिक्त 21 हजार पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डिस्ट्रिक्ट अलॉटमेंट के बाद मेरिट के आधार पर ही नियुक्ति दी जाएगी।

आपको बता दें कि लेवल-1 का वेरिफिकेशन जून में हो जाने के बाद  फाइनल तौर पर कटऑफ जारी की जाएगी। इस बार कटऑफ के बढञने के संकेत मिल रहे हैं। आपको बता दें आंसर की भी जारी की जा चुकी है। इस बार 5 सवालों को हटाया गया है। इन आपत्तियों के बाद फ़ाइनल आंसर की अभी तक जारी नहीं की है। लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें