Hindi Newsकरियर न्यूज़Reet Exam date 2021 Trade unions announce voluntary shutdown in Jaipur on the day of REET exam

REET 2021 : रीट परीक्षा के दिन जयपुर में व्यापारिक संघों ने की स्वैच्छिक बंद की घोषणा

REET exam 2021 : राजस्थान की राजधानी जयपुर में व्यापार संघों के पदाधिकारियों ने रीट परीक्षा को देखते हुए 26 सितम्बर को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की है। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा...

Yogesh Joshi एजेंसी, जयपुर Wed, 22 Sep 2021 08:58 PM
share Share
Follow Us on

REET exam 2021 : राजस्थान की राजधानी जयपुर में व्यापार संघों के पदाधिकारियों ने रीट परीक्षा को देखते हुए 26 सितम्बर को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की है। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। श्री नेहरा ने उपस्थित व्यापार संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि वे 26 सितम्बर को स्वैच्छिक बंद रखे साथ ही विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए फूड पैकेट्स, पेयजल आदि की व्यवस्था भी करे। जिस पर सभी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की।

श्री नेहरा ने बताया कि जयपुर शहर में 26 सितम्बर को छह हजार पुलिसकमीर् यातायात व्यवस्था को संभालेंगे, जयपुर जिले को रीट परीक्षा के प्रबंधन की दृष्टि से 24 कलस्टर में विभाजित किया गया है। सभी सुलभ शौचालयों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि हर रीट बस स्टैण्ड पर संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहेंगे। संसाधनों का समुचित उपयोग कर प्रभावी प्रबंधन किया जाएगा। 

गौरतलब है कि जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 2.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से जयपुर शहर में कुल 458 केन्द्र बनाए गए हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र में 134 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें