Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Exam: BJP demands resignation of the chairman of Rajasthan Board of Secondary Education

REET Exam : भाजपा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का मांगा इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारोली के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी का कहना है कि जारोली ने संवैधानिक पद पर रहते हुए राजनीतिक बयानबाजी की। भाजपा विधायक और...

Alakha Ram Singh भाषा, जयपुरTue, 5 Oct 2021 03:23 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारोली के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी का कहना है कि जारोली ने संवैधानिक पद पर रहते हुए राजनीतिक बयानबाजी की। भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा राजनीतिक बयान दिया जाना अंवाछित है। 

देवनानी ने कहा, ''माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा राजनीतिक टिप्पणी किया जाना अमर्यादित व असंवैधानिक है। राज्य सरकार को जारोली को अविलंब हटाना चाहिए।'' 

उल्लेखनीय है कि जारोली ने बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लीक होने संबंधी आरोपों को सोमवार को खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा सहित अन्य भाजपा नेताओं की आलोचना की। भाजपा के राज्य प्रवक्ता, विधायक रामलाल शर्मा ने भी जालोरी को उनके पद से हटाने की मांग की है। शर्मा ने कहा है कि जारोली ने संवैधानिक पद की गरिमा कायम नहीं रखी है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें