REET Exam 2023 Paper Leak: राजस्थान रीट का पेपर लीक करने की कोशिश में जोधपुर से 37 गिरफ्तार
राजस्थान 48 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई रीट परीक्षा में करीब 9 लाख अभ्यर्थियों रजिस्ट्रेशन कराया था। रीट लेवल-1 (class 1 to 5) और लेवल-2 (class 6 to 8) शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की
REET Main Exam 2023 Paper Leak: राजस्थान पुलिस ने रीट परीक्षा का पेपर लीक करने की कोशिश में लगे 37 लोगों ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ छात्र भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले में जोधपुर के मैरिज हॉल में छापा मारकर शिक्षक भर्ती का पेपर लीक के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन राजस्थान बोर्ड की ओर से शनिवार, 25 फरवरी 2023 को दो पालियों में सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 तक किया गया है।
राजस्थान पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) अमृता दुहान ने कहा कि मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से प्रश्नपत्र बरामद हुआ है, हालांकि यह प्रश्नपत्र रीट परीक्षा के असली प्रश्नपत्र से मैच नहीं कर रहा है। आगे की जांच अभी जारी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंदौर इलाके के उदयगढ़ मैरिज पैलेस पर परीक्षा से कुछ घंटे पहले छापा मारकर प्रश्नपत्र लीक करने की कोशिश में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के संबंध में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। यहां ठहरे सभी छात्रों को पहली पाली की परीक्षा में भाग लेना था। राजस्थान में 48 हजार शिक्षक पदों को लिए भर्ती परीक्षा हुई है।
उन्होंने कहा कि यहां से 30 छात्रों को पकड़ा गया है जिनमें 10 महिला अभ्यर्थी और 7 अन्य लोग शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग पेपर लीक करने की कोशिश में थे। आरोपियों के पास से पुलिस को कुछ पेपर, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है।
गैंग के सरगना की पहचान ओसियन तहसील के रायमालवाडा के सुरेश ठोरी के रूप में हुई है। दावा है कि आरोपी ने रीट का प्रश्नपत्र 40 लाख रुपए में जालोर के प्रवीन बिश्नोई से खरीदा था। आरोपी ने 10 लाख रुपए एडवांस में दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।