Hindi Newsकरियर न्यूज़Reet Exam 2022 on May 14-15 cm ashok gehlot says state will be able to get about 20 000 new teachers

REET 2022 : सीएम अशोक गहलोत का एलान, मई में फिर होगी रीट परीक्षा, 20000 शिक्षकों की होगी भर्ती

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) वर्ष 2022 में 14-15 मई को आयोजित करने का निर्णय किया है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश को...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 31 Dec 2021 05:07 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) वर्ष 2022 में 14-15 मई को आयोजित करने का निर्णय किया है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर फैसले ले रही है। इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में आगामी वर्ष में शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 30, 2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं का सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयाें को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाई जाए।

सीएम गहलोत के इस निर्णय से बेरोजगार युवकों को बड़ी राहत मिली है। बेरोजगार युवक रीट भर्ती परीक्षा में शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन सीएम गहलोत ने पद तो नहीं बढ़ाएंगे इसके बावजूद भी राहत प्रदान की है। अब मई महीने में होने वाली रीट परीक्षा से राज्य को 20 हजार नए शिक्षक मिलेंगे

इससे पहले आज सीएम गहलोत ने संकेत दे दिया था कि रीट भर्ती परीक्षा 2021 में पदों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। सीएम गहलोत ने गुरुवार को ही ओटीएस के सभागार में 2018 बैच के प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों के कार्यक्रम में कहा कि अब एक मांग उठ रही है कि 31 हजार के 50 हजार पद कर दिए जाए। सीएम ने कहा कि परीक्षा देने के बाद 31 हजार से 50 हजार कैसे करेंगे? कई काम ऐसे होते हैं जो हो नहीं सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश होते हैं। नियमों में नहीं होते हैं। उसके लिए धरना दे देते हैं। यह अच्छी बात नहीं है। बेरोजगार संघ बनाकर आंदोलन करने लग जाते हैं। है। हम कमियों को दूर करेंगे ताकि कैंपेन चलाने की नौबत नहीं आए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लंबे समय से रीट भर्ती परीक्षा में शिक्षकों के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग तेजी से उठ रही है। इसे लेकर उम्मीदवार विभिन्न सोशल साइट्स पर अभियान भी चला रहे हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें