Hindi Newsकरियर न्यूज़Reet Exam 2021 : Special train services will be operated for the convenience of REET candidates see the complete schedule here

Reet Exam 2021 : रीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Reet Exam 2021 : रेलवे राजस्थान में 26 सितंबर को आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का 25 से 27 सितंबर तक संचालन किया...

Yogesh Joshi एजेंसी, जयपुर Thu, 23 Sep 2021 08:16 PM
share Share
Follow Us on

Reet Exam 2021 : रेलवे राजस्थान में 26 सितंबर को आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का 25 से 27 सितंबर तक संचालन किया जायेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने आज बताया कि जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर, बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर, जयपुर-बीकानेर-जयपुर, जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर, जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर, भगत की कोठी-बाडमेर-भगत की कोठी, बाडमेर-अजमेर-बाडमेर एवं जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर के मध्य किया जायेगा।  

श्री किरण ने बताया कि श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (एक ट्रिप) गाडी संख्या ०47०5 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को श्रीगंगानगर से शाम सात बजे रवाना होकर 26 सितंबर को   सुबह ०6.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०47०6 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को जयपुर से रात नौ बजकर 2० मिनट पर रवाना होकर 27 सितंबर को सुबह ०9.4० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इस तरह गाडी संख्या ०4715 बीकानेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को बीकानेर से रात बारह बजकर पांच मिनट पर रवाना होकर सुबह ०6.3० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०4716 भगत की कोठी-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को भगत की कोठी से रात दस बजकर 4० मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह ०5.2० बजे बीकानेर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०9775 जयपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को

जयपुर से रात ग्यारह बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह ०7.3० बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9776 बीकानेर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को बीकानेर से रात साढ़े दस बजे रवाना होकर 27 सितंबर को सुबह ०7.०5 बजे जयपुर पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9777 जयपुर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जयपुर से 21.15 बजे रवाना होकर 26 सितंबर को अपराह्न तीन बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9778 भगत की कोठी-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को भगत की कोठी से रात आठ बजे रवाना 27 सितंबर को अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०48०7 जोधपुर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जोधपुर से 11.3० बजे रवाना होकर सायं पांच बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०48०8 जैसलमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 27 सितंबर को जैसलमेर से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर अपराह्न ढाई बजे जोधपुर पहुॅचेगी। गाडी संख्या ०4885 जैसलमेर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जैसलमेर से शाम सात बजकर 55 मिनट पर  रवाना होकर 26 सितंबर को सुबह सात बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या ०4886 श्रीगंगानगर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को श्रीगंगानगर से शाम साढ़े सात बजे रवाना होकर 27 सितंबर को सुबह साढ़े सात बजे जैसलमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०9673 भगत की कोठी-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को भगत की कोठी से दोपहर डेढ़ बजे बजे रवाना होकर शाम छह बजकर 2० मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9674 बाड़मेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 27 सितंबर  को बाडमेर से सायं साढ़े पांच बजे रवाना होकर सुबह दस बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 

इसके अलावा गाडी संख्या ०9675 बाडमेर-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर का बाड़मेर से रात साढ़े दस बजे रवाना होकर 26 सितंबर को सुबह सात बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9676, अजमेर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को अजमेर से रात आठ बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर 27 सितंबर को सायं चार बजकर 4० मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०9681 जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर एवं 26 सितंबर को जोधपुर से शाम साढ़े छह बजे रवाना होकर रात दस बजकर 25 मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9682 बाडमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 एवं 27 सितंबर को बाड़मेर से रात साढ़े बारह बजे रवाना होकर सुबह ०5.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें