Hindi Newsकरियर न्यूज़REET EXAM 2021 : Reet exam material started to be sent to the destination

REET EXAM 2021 : रीट परीक्षा सामग्री गंतव्य स्थान पर भेजना शुरू, 26 सितंबर को है एग्जाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य की सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)2०21 के लिये आज अजमेर स्थित बोर्ड के रीट कायार्लय से बसों के जरिये परीक्षा सामग्री भेजना शुरू कर दिया...

Yogesh Joshi एजेंसी, अजमेरThu, 23 Sep 2021 07:24 PM
share Share

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य की सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)2०21 के लिये आज अजमेर स्थित बोर्ड के रीट कायार्लय से बसों के जरिये परीक्षा सामग्री भेजना शुरू कर दिया गया।

बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 26 सितंबर को दो पारियों में प्रदेश के 3396 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा पर सभी का ध्यान के्द्रिरत है और परीक्षा सुचारू, निर्विध्न तथा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, इसके लिये सुरक्षा से लेकर सभी उपाय किये जा रहे है। परीक्षा सामग्री को भेजे जाने में भी पूरी गोपनीयता एवं सावधानी रखी जा रही है। बोर्ड का पूरा स्टाफ आज इसी काम में जुटा है। परीक्षा सामग्री को पहले दूरदराज के परीक्षा केन्द्रों पर रवाना किया जा रहा है ताकि सामग्री सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंच सके।

बोर्ड अध्यक्ष तथा रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डा. डी.पी.जारोली परीक्षा को लेकर गम्भीर एवं सतर्क है। डा जारोली ने बोर्ड के साथ प्रशासन एवं पुलिस के साथ समन्वय बना लिया है। अजमेर में परीक्षा के मद्देनजर तीन अस्थाई बस स्टैंड, 13०० अतिरिक्त पुलिस के जवान तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें