Reet Exam 2021 : मीणा ने की कोटा संभाग में रीट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
Reet Exam 2021 : राजस्थान में कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कहा कि रीट की परीक्षा में अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन, ठहराव की समस्या नहीं रहे। श्री मीणा ने आज...
Reet Exam 2021 : राजस्थान में कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कहा कि रीट की परीक्षा में अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन, ठहराव की समस्या नहीं रहे।
श्री मीणा ने आज वीसी के माध्यम से संभाग में रीट परीक्षा की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा करते हुये कहा कि परीक्षा आयोजन 26 सितम्बर से पहले ही परीक्षाथीर् जिलों में आना शुरू हो जायेंगे। उन्होंने निदेर्श दिये कि परीक्षा प्रश्नपत्र दोनों पारियों में पूरी सुरक्षा के साथ वितरण करते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की वीडियोग्राफी कराना भी सुनिश्चित करें।
उन्हें आवागमन से लेकर ठहराव की समस्या नहीं रहे इसके लिए संख्या के आधार पर सभी व्यवस्थाऐं समय पर पूरी करें। उन्होंने सामाजिक संगठनों, भामाशाहों को भी इस कार्य में मदद के लिए प्रेरित करने के निदेर्श दिए।
उन्होंने निदेर्श दिए कि निधार्िरत किए गए सभी परीक्षा केन्द्रों का सभी उपखण्ड अधिकारी 24 सितम्बर तक भौतिक सत्यापन कर पेयजल, रोशनी एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक प्रबन्धों की रिपोर्ट भिजवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।