REET EXAM 2021 : खुशखबरी, रोडवेज के अलावा प्राइवेट बसों में भी फ्री होगी यात्रा
REET EXAM 2021 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली राज्य की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2०21 में परीक्षार्थियों को अब निजी बसों में...
REET EXAM 2021 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली राज्य की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2०21 में परीक्षार्थियों को अब निजी बसों में भी परीक्षा के लिए मुफ्त सफर की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा रीट 2०21 में अभ्यर्थियों के हित में संवेदनशील फैसला लेते हुए रीट परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज के साथ ही निजी बसों में भी मुफ्त सफर की घोषणा की है। श्री गहलोत ने रीट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से इस परीक्षा में शामिल होने वाले 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को आने जाने में सभी बसों में नि:शुल्क सुविधा मिलेगी।
बैठक में श्री गहलोत ने रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निदेर्श दिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य सरकार ने इस परीक्षा के लिए रोडवेज बस में परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए नि:शुल्क सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।