REET 2021 : रीट परीक्षा केन्द्रों एवं संग्रहण स्थलों पर हथियार बंद पुलिस बलों की होगी तैनाती
REET EXAM 2021 : राजस्थान में अब तक की सबसे बडी प्रतियोगी परीक्षा ”रीट” के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र, संग्रहण स्थानों एवं प्रश्न पत्रों निर्गमन के लिए हथियारबन्द पुलिस बल तैनात किए...
REET EXAM 2021 : राजस्थान में अब तक की सबसे बडी प्रतियोगी परीक्षा ”रीट” के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र, संग्रहण स्थानों एवं प्रश्न पत्रों निर्गमन के लिए हथियारबन्द पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कानून-व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दिन महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति एवं गश्त की उचित व्यवस्था की जायेगी। जिलों में कानून एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला पुलिस को पृृथकत: पांच होमगार्ड स्वयंसेवक, 5०० बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवक एवं लगभग 5० कम्पनी आर.ए.सी., एम.बी.सी, एसडीआरफ, हाडीरानी बटालियन उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान नकल रोकने के संबंध में पुलिस मुख्यालय स्तर से आवष्यक दिषा-निदेर्ष जारी किये जा चुके है तथा एस.ओ.जी. एवं जिला पुलिस द्वारा पूर्ण निगरानी एवं सतर्कता रखी जा रही है। जी.आर.पी. को सशक्त बनाने हेतु एवं रेल्वे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए कम्पनी 1 प्लाटून आर.ए.सी., 65० पुलिस बल एवं 5०० होमगार्ड स्वयंसेवक का जाप्ता पृृथक से दिया जा रहा है। इसके साथ ही समस्त जिलों से उनकी मौजूदा नफरी का 7० से 75 प्रतिशत का बल इस ड्यूटी हेतु नियोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आने वाले अभ्यार्थियों की चैकिंग हेतु दो कांस्टेबल, दो होमगार्ड स्वयंसेवक एवं यथासम्भव दो महिला पुलिसकमीर् तैनात किए जायेगें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रेंज महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस आयुक्त (जयपुर एवं जोधपुर) को एस.टी.एफ. तथा एसडीआरएफ का बल रेंज रिजर्व के रूप में प्रदान किया गया है। जिला पुलिस को भी पयार्प्त रिजर्व बल उपलब्ध कराया गया है। महिला पुलिसकर्मियो की संख्या में वृद्धि हेतु हाडीरानी बटालियन, प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक एवं 37० महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवायें भी परीक्षा केन्द्रों पर ली जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।