Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Exam 2021: 26 lakh candidates of Rajasthan REET will appear at 4153 centers - Govind Singh Dotasara

REET Exam 2021: राजस्थान रीट के 26 लाख अभ्यर्थी 4153 केंद्रों पर देंगे परीक्षा - गोविंद सिंह डोटासरा

REET Exam 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारियों को लेकर राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। राजस्थान सरकार की ओर...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 Sep 2021 10:59 PM
share Share

REET Exam 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारियों को लेकर राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। राजस्थान सरकार की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस बैठक में रीट परीक्षा के आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। 

इस मौके पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा की लगभग 26 लाख अभ्यर्थी 4153 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में परीक्षा आयोजन की व्यवस्था एक 8 सदस्यीय समिति करेगी जिसका नेतृत्व जिला कलेक्टर करेगें । इस समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी आदि शामिल होगें। शिक्षा मंत्री ने कहा की अभ्यर्थियों को केंद्र का आवंटन कंप्यूटर आधारित होगा व महिलाओं तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को यथासंभव पास का परीक्षा केन्द्र दिया जाएगा। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए सभी अभ्यर्थियों हेतु रोडवेज की यात्रा निःशुल्क रहेगी जिसके लिए शीघ्र ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन तय डेट के अनुसार 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा। इसकेे लिए अभ्यर्थिियों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। रीट एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी livehindustan.com पर भी एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे। 

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता व सुरक्षा के साथ कराना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर केन्द्र पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रोडवेज व रेलवे आदि विभागों से उचित समन्वय करके अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम सुगमता सुनिश्चित की जाएगी। 

शिक्षा मंत्री ने साथ ही रीट परीक्षा हेतु अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में पारदर्शिता समिति के निर्माण का भी अनुमोदन किया। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी पी जारोली समेत गृह तथा परिवहन विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें