REET Result 2023 Date: राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने की उम्मीद
REET Answer Key and Result: राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक (Primary Teacher) भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार भी जल्द खत्म होने की उम्मीद है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड न
REET Result 2023 Date: राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक (Primary Teacher) भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार भी जल्द खत्म होने की उम्मीद है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट आंसर की जारी करते हुए अभ्यर्थियों को 20 मार्च से 22 मार्च 2023 तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है। राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए लेवल-1 और लेवल-2 रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी आंसर की आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान रीट के जरिए राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल 48000 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा। आंसर की पर आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट, कटऑफ मार्क्स घोषित किए जाएंगे। रीट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के पदों के लिए मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ही रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। रीट रिजल्ट के बार राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा।
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए हुई रीट परीक्षा के लिए कुल 965365 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 902325 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। रीट परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27 और 28 फरवरी 2023 को हुई थी।
REET Result 2023 Date :
राजस्थान रीट रिजल्ट की डेट का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया, लेकिन उम्मीद है कि मार्च अंत तक आंसर की पर मिली आपत्तियों पर विचार करने के बाद अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।