REET Answer Key 2022: राजस्थान बोर्ड ने मानी गलती, रीट में इन प्रश्नों में मिलेंगे बोनस मार्क्स
REET Answer Key 2022: RBSE ने गुरुवार रात रीट की आंसर-की जारी कर दी। बोर्ड ने अलग-अलग लेवल के 10 प्रश्नों में बोनस देने का फैसला लिया है। कई में एक से अधिक विकल्पों को उत्तर माना है।
REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार रात रीट की आंसर-की जारी कर दी। बोर्ड ने अलग-अलग लेवल के 10 प्रश्नों में बोनस देने का फैसला लिया है। बोर्ड ने अलग-अलग पारी की आंसर की अलग-अलग जारी की है। प्रत्येक आंसर की 5-5 पेजों में जारी की गई है। 8 प्रश्नों में दो विकल्पों को सही माना है। एक प्रश्न ऐसा भी है जिसमें एक साथ तीन विकल्पों को सही माना गया है।
बोनस अंक
- लेवल 1 में कोई बोनस नहीं। लेवल वन शिफ्ट फर्स्ट में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न संख्या 12 में उत्तर विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं।
लेवल 2 - 23 जुलाई की द्वितीय पारी- 3 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई -तीसरी पारी - 4 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई - चौथी पारी- 3 बोनस अंक
परीक्षार्थी प्रश्न के उत्तर आपत्ति को लेकर निर्धारित शुल्क 300 रुपए प्रति प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से मय अधिकृत प्रमाण एवं फीस जमा करवाकर आपत्ति 25 अगस्त रात्रि 12 बजे तक अपलोड कर सकेंगे। ऑफलाइन एवं बिना प्रमाण के प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। रीट की समन्वयक और शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से आपत्ति के संबंध में दिए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों के होने चाहिए।
बोर्ड द्वारा रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था। रीट लेवल-1 की परीक्षा में कुल 4,01,320 पंजीकृत थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।