Hindi Newsकरियर न्यूज़REET answer key 2022: after Eight days of exam candidates waiting for REET answer key

REET answer key 2022: परीक्षा को हो गए आठ दिन, रीट की आंसर की के इंतजार में उम्मीदवार

राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा  की आंसर की को लेकर उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा को हुए आज 1 अगस्त को आठ दिन हो गए है, अभी तक परीक्षा की आंसर की जारी नहीं हुई है, वहीं परीक्षा के एक दिन बाद

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 Aug 2022 05:10 PM
share Share

राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा  की आंसर की को लेकर उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा को हुए आज 1 अगस्त को आठ दिन हो गए है, अभी तक परीक्षा की आंसर की जारी नहीं हुई है, वहीं परीक्षा के एक दिन बाद ही रीट के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए थे। प्रश्न पत्र रीट की वेबसाइट पर जारी होने के बाद अब नतीजे जारी होने का इंतजार है।

अगर इस साल कट ऑफ की बात करें तो , पिछले साल की तुलना में इस साल कट ऑफ हाई जा सकती है। अधिकत स्टूडेंट्स ने इस बार के एग्जाम को टफ बताया था। इसलिए इस बार अधिक अंक आना स्टूडेंट्स के लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपको बता दें कि रीट का रिजल्ट आने के बाद जनवरी में  46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अब सफल उम्मीदवारों के लिए  अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। 

इस साल रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। अब ऐसे में इन अभ्यार्थियों के आगे आवेदन करने योग्य न होने की समस्या है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें