Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Admit Card 2022: reetbser22 in download reet admit card from today reet call letter website

reetbser2022.in , REET Admit Card 2022: जारी हुई एग्जाम सेंटर सिटी की डिटेल, यह रहा Direct Link

REET Admit Card 2022: राजस्थान रीट 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले हैं। फॉर्म नंबर डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 July 2022 06:54 PM
share Share

REET Admit Card 2022: राजस्थान बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने से पहले परीक्षा केंद्र के शहर की डिटेल जारी की है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपनी एग्जाम सेंटर की सिटी चेक कर सकते हैं। अब परीक्षार्थियों को यह पता लगा जाएगा कि उनका एग्जाम किस जिले व शहर में है। परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और बर्थडेट डालकर इसे चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र के शहरों की डिटेल जारी की है ताकि जिन परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर अन्य जिलों में हैं, वह अपनी योजना बना सकें। रीट के आयोजन में 86 प्रतिशत परीक्षार्थियों को प्रथम वरीयता के अनुरूप जिला मुख्यालय का आवंटन किया गया है। ऐसे में अधिकतर परीक्षार्थियों का जिले के भीतर ही आना जाना रहेगा।

23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में 15, 66, 992 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13, 65, 831 लाख राजस्थान से है जिसमें लगभग 86 प्रतिशत को प्रथम वरीयता पर जिला मुख्यालय और लगभग 10 प्रतिशत को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया गया है। 2,01,161 लाख (लगभग 12 प्रतिशत) परीक्षार्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आएंगे।

 रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को चार शिफ्टों में होने जा रहा है। रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। 

Download REET Admit Card 2022: रीट एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड
- रीट ऑफिशियल वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं।
- REET Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।  अपना फॉर्म नंबर, अपना नाम, माता का नाम, बर्थ डेट डालकर लॉग इन करें। 
- सब्मिट करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसक प्रिंट आउट निकाल लें।

गाइडलाइंस से जुड़ी अहम बातें 
- घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी अन्य प्रकार की जूलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

- परीक्षार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर आएं। इन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जाने की इजाजत होगी।

- प्रश्न पत्रों के परीक्षा केंद्र पहुंचने से दो घंटे पहले इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है।

- परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के बीच कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि 2.30 बजे से 6 बजे के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। 

- रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 6 दिन मुफ्त में परिवहन की सुविधा मिलेगी। 23 और 24 जुलाई के दो दिन पहले और दो दिन बाद निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें