REET Admit Card 2022: reetbser2022.in पर जारी होने वाले है रीट एडमिट कार्ड, यूं कर सकेंगे डाउनलोड
REET Admit Card 2022: रीट के एडमिट बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी इन्हें राजस्थान बोर्ड रीट की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
REET Admit Card 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2022 के एडमिट बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी इन्हें राजस्थान बोर्ड रीट की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म नंबर, अपना नाम, मां का नाम और बर्थडेट डालनी होगी। ये डिटेल्स डालकर सब्मिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को चार शिफ्टों में होने जा रहा है। रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी।
राजस्थान बोर्ड ने रीट नोटिफिकेशन में कहा है कि एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना समाचार पत्रों व वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड सम्बन्धी सूचना ई-मेल या मोबाइल नम्बर पर मैसेज से भी भेजा जा सकती है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।
Download REET Admit Card 2022: रीट एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड
- रीट ऑफिशियल वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं।
- REET Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। अपना फॉर्म नंबर, अपना नाम, माता का नाम, बर्थ डेट डालकर लॉग इन करें।
- सब्मिट करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसक प्रिंट आउट निकाल लें।
रीट अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से दो घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा से पहले होने वाली विभिन्न तरह की जांच में समय लगेगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक एग्जाम सेंटर में एंट्री की अनुमति होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले आंसरशीट में दिए निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम स्तर व द्वितीय स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों परीक्षाों के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को संबंधित परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी
परीक्षा में घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी अन्य प्रकार की जूलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर आएं। इन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।