Hindi Newsकरियर न्यूज़REET admit card 2022:Rajasthan RBSE REET admit card to be released soon what to carry and what not to take to the center

REET admit card 2022: जल्द जारी होने वाले रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, केंद्र में क्या लेकर जाएं और क्या नहीं

राजस्थान बोर्ड 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है।  इस परीक्षा में करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इस बार परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा के लिए 1376 केंद्र बनाए गए हैं। उ

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 July 2022 08:51 AM
share Share

राजस्थान बोर्ड 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है।  इस परीक्षा में करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इस बार परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा के लिए 1376 केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी इस सप्ताह किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं।  बोर्ड करीब 10 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देता है, जिससे परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी इन्हें आरबीएसई रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकेंगे। 23 जुलाई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, इसके बाद दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक होगी। 24 जुलाई को तृतीय पारी में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा शुरू होन से एक घंटे पहले तक ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में एंट्री की अनुमति दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी केवल काला/नीला बॉल पेन लेकर जाएं। इसके अलाव मान्य पहचान पत्र लेकर जाएं। परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग, निर्देशों के उल्लंघन करने पर केन्द्राधीक्षक तथा  नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर एसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम जैसे बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा में घड़ी, चेन, अंगूठी पहनकर आएगा तो परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा। बाहर भी इन चीजों को रखने की जिम्मेदारी उसी की होगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें