Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Admit Card 2021 : rajasthan reet exam date time table guidelines 2021 latest news update today

REET Admit Card 2021 : रीट एडमिट कार्ड जारी, पढ़ें एग्जाम गाइडलाइंस

REET Admit Card 2021 : राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर 2021 को होने को प्रस्तावित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 18 Sep 2021 12:08 AM
share Share

REET Admit Card 2021 : राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर 2021 को होने को प्रस्तावित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। परीक्षार्थी reetbser21.com पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।करीब तीन साल बाद यह परीक्षा हो रही है। इसके जरिए शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती होगी। साढ़े 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस बार रीट का फॉर्म भरा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि रीट के लिए 4000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली शिफ्ट और दूसरी शिफ्ट में 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देंगे। 

गाइडलाइंस से जुड़ी अहम बातें 
- घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी अन्य प्रकार की जूलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

- परीक्षार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर आएं। इन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जाने की इजाजत होगी।

- प्रश्न पत्रों के परीक्षा केंद्र पहुंचने से दो घंटे पहले इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाएगी। 

- परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के बीच कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि 2.30 बजे से 6 बजे के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। 

- रीट परीक्षा से पहले बोर्ड के ऑफिस में 20 सितंबर से सेंट्रल कंट्रोल रूम शुरू किया जाएगा। 

- परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। बिना मास्क के परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें