REET-50000 गहलोतजी ट्विटर पर छाया, राजस्थान रीट अभ्यर्थियों ने की वैकेंसी बढ़ाने की मांग
REET 2021 : राजस्थान में रीट परीक्षा 2021 के जरिए 31000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई कि रीट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने रीट 2021 के जरिए 50000 शिक्षक भर्ती की मांग तेज कर दी है।...
REET 2021 : राजस्थान में रीट परीक्षा 2021 के जरिए 31000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई कि रीट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने रीट 2021 के जरिए 50000 शिक्षक भर्ती की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को करीब 5 लाख (476k) अभ्यर्थियों ने #REET_50000_गहलोतजी हैशटैग को ट्वीट या रिट्वीट किया।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) (जो कि 26 सितंबर 2021 को आयोजित हुई) में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पिछले करीब एक महीने से 31000 शिक्षक भर्ती को बढ़ाकर 50,000 करने की मांग कर रहे हैं। रीट कार्यालय/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के बाहर कई बार अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
21 दिसंबर 2021 को लाखों अभ्यर्थी ने रीट 2021 के जरिए शिक्षकों की वैकेंसी 50000 करने की मांग को समर्थन करते हुए ट्वीट किया। इस मौके पर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन में जुटे अभ्यर्थियों की तस्वीरें, पोस्टर और क्रिएटिव शेयर किए। बहुत से लोगों ने #REET_50000_गहलोतजी को टॉप ट्रेंड्स में देखकर खुशी जाहिर की और इसका स्क्रीन शॉट भी ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ शेयर किया।
Let's make it no.1🔥🔥#REET_50000_गहलोतजी pic.twitter.com/cKL7UPeOnY
— Ravindra vishnoi (@ravi9vish) December 21, 2021
We demand for increasing the number of seats of REET.#REET_50000_गहलोतजी pic.twitter.com/v3eUyD2iHF
— Afifa Qureshi (@Afifa965) December 21, 2021
We will remember this picture.#REET_50000_गहलोतजी pic.twitter.com/tmbedOKDuC
— Mahendra Bishnoi (@mahibishnoe) December 21, 2021
उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा 2021 के जरिए राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने इसके संकेत दिए हैं। रीट परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास हुए हैं, वह 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम ने कहा है कि उनकी तरफ से 31000 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति सरकार को भेजी जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा निदेशालय ने पदों का वर्गीकरण करने की कार्यवाही कर ली है और अनुमति के लिए प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं। सरकार से मंजूरी मिलते ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। कानाराम ने कहा रीट में पद बढ़ाने के मामले पर सरकार को तय करना है। हमें 31 हजार पदों की ही स्वीकृति मिली हुई इसलिए इतने पदों के लिए ही विज्ञप्ति जारी होगी। शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होते ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।
मेरिट के जरिए होनी है 31000 शिक्षकों की भर्ती:
आरबीएसई अध्यक्ष डीपी जारौली ने कहा था कि सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 60 फीसदी व इससे ऊपर की पात्रता है। जारौली ने बताया था कि बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इनडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।
जारौली के अनुसार पात्रता के नियम हैं -
सामान्य / अनारक्षित - 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) - 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग - 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक - 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग - 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति - 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।