REET 2022: आज से आरबीएसई देगा रीट 2022 में सफल रहे उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट, वेबसाइट से करें आवेदन फार्म डाउनलोड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 में सफल रहे उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट जारी करेगा। सर्टिफिकेट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न केंदों को भेज दिए ह
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 में सफल रहे उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट जारी करेगा। सर्टिफिकेट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न केंदों को भेज दिए हैं, जहां से ये उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। ये सर्टिफिकेट किन केंद्रों पर मिलेंगे इसके लिए उम्मीदवार सूची रीट 2022 की वेबसाईट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर पा सकते हैं, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रीट सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
रीट एफ्लीकेशन फॉर्म
आपको बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 के लेवल 1 की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 63.63 प्रतिशत यानी 2,03,609 सफल हुए थे और लेवल 2 की परीक्षा में 11,55,904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 6,03,228 सफल हुए थे। परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा। अब से रीट की पात्रता भी आजीवन कर दी गई है। रीट का रिजल्ट जारी होने से पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जनवरी में 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।