Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022: reet exam centers changed REET candidates download new admit card

REET 2022: कई परीक्षा केंद्र बदले, रीट अभ्यर्थी डाउनलोड करें नया एडमिट कार्ड

रीट से पहले जालोर के चार सेटरों का एडमिट कार्ड दोबारा जारी किया है। इन चारों के परीक्षार्थियों के केन्द्रों में तकनीकी कारणों से कुछ बदलाव किए है। reetbser2022.in से नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 July 2022 07:54 AM
share Share

REET 2022: रीट परीक्षा से पहले राजस्थान बोर्ड ने जालोर के चार सेटरों का एडमिट कार्ड दोबारा जारी किया है। इन चारों के परीक्षार्थियों के केन्द्रों में तकनीकी कारणों से कुछ बदलाव किए है। जिले में जालोर शहर के आशापूर्णा विधि महाविद्यालय भीनमाल रोड़ जालोर, वीएम महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर, विद्या भारती सी. सै. स्कूल सिरे मंदिर रोड़ व ज्योतिबा फूले सीनियर सैकंडरी स्कूल भीनमाल रोड़ का दोबारा जारी करने पर परीक्षार्थी को नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करके साथ लाना होगा। अभ्यर्थी reetbser2022.in पर जाकर नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार और रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 कराई जा रही है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 1380 केंद्र बने हैं। इन केंद्रों पर 16,96,516 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। लेवल-1 की परीक्षा में कुल 4,01,320 और लेवल-2 में 12,95,196 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए हैं। रीट परीक्षा चार शिफ्टों में होगी। रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 8 बजे की परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा क्योंकि यह परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। 

परीक्षा केंद्र पर दो घंटे  पहले पहुंचें-
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, रीट परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को  परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू हो जाने से दो घंटे पहले  ही परीक्षा केद्र पर पहुंच जाना चाहिए।

रीट स्पेशल ट्रेनें
- उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे  ने ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा। ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया धौलपुर, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर क‍िया जाएगा।
- हिसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
- जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया है। 
- जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा को हनुमानगढ़ स्टेशन तक विस्तार दिया गया है।

रोडवेज ने निशुल्क सेवा शुरू कर दी है। जयपुर मेट्रो में भी मुफ्त यात्रा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें