Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022: REET exam 23 july what is dress code 3 years jail for cheating free travel read main points of REET

REET 2022: 23, 24 को रीट परीक्षा, ड्रैस कोड में क्या नहीं पहनें, नकल करने पर 3 साल की सजा, फ्री ट्रेवल, यहां पढ़ें रीट से जुड़ी खास बातें

REET Admit Card 2022 Pdf: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड बुधवार को जारी हो गए हैं।परीक्षार्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 July 2022 12:27 PM
share Share

REET Admit Card 2022 Pdf: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड बुधवार को जारी हो गए हैं।परीक्षार्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड सही से पढ़ें और ये लेकर जाएं
परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इसके दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है। अगर सही से दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तो आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केंद्र पर  प्रवेश पत्र, मूल आईडी, स्व हस्ताक्षरित फोटो प्रति लाना जरूरी है। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या है तो रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम में 7737896908 और 7737804808 के अलावा 0145-2630436, 2630437 और 2630439 पर सम्पर्क करें। आइए यहां हम आपको बता देते हैं रीट परीक्षा के ड्रैस कोड, नकल में सजा का प्रवाधान, फ्री ट्रेवल आदि से जुड़ी कुछ खास बातें:

पेपर मिलने के बाद पहले 5 मिनट क्या करें
अभ्यार्थियों को पेपर मिलने के बाद सबसे पहले चेक करना होगा कि इसमें लिखे क्रम के अनुसार पेज हैं। सवाल सही से लिखें, अगर प्रश्न पत्र में जरा भी गड़बड़ी लगे या फिर प्रश्नपत्र कटा फटा हो तो परीक्षा इंचार्ज से बदल लें। सबसे पहले के 5 मिनट में यही काम करना है।

परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी लेकर आना मना है। ड्रैस कोड की बात करें तो पूरी बांह के कपड़े की जगह हाफ स्लीव्स  के कपड़े टी-शर्ट, कुर्त्ता, कुर्ती आदि पहनकर ही एंट्री मिलेगी। स्लीपर्स की बात करें तो जूते-मोजे बिल्कुल भी नहीं पहनने। मोटे सोल की चप्पलों की भी अनुमति नहीं हैं। पतले सोल की चप्पल-सेण्डल पहनकर आने की अनुमति होगी। 

रीट पेपर से दो दिन पहले और दो दिन बाद फ्री यात्रा

राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली रीट 2022 परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद अभ्यर्थी राजस्थान में रोडवेज और प्राइवेट बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। रीट अभ्यर्थियों को उनकी एग्जाम सिटी की डिटेल्स पहले ही दे दी गई थी। 

नकल करतेपा एजाने पर तीन साल की सजा
किसी भी परीक्षार्थी के पास नकल सामग्री पाई गई तो तीन साल की जेल, कम से कम एक लाख रुपए के जुर्माना एवं सार्वजनिक परीक्षा से दो वर्ष के लिए वंचित किया जाएगा। 

एक घंटा पहले तक दी जाएगी एंट्री
रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले हर हाल में पहुंच जाना है। उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। जैसे पहली शिफ्ट की परीक्षा अगर 10 बजे शुरू होनी है तो अभ्यर्थियों को 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट में अगर परीक्षा 3 बजे से शुरू होनी है तो उन्हें 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें