Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022: rbse rajasthan REET questions paper released check answer key result updates

REET 2022: रीट परीक्षा के चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड

REET 2022:राजस्थान बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर प्रश्न पत्र देख सकते हैं

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, नई दिल्लीTue, 26 July 2022 07:56 AM
share Share
Follow Us on

REET 2022: राजस्थान बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर प्रश्न पत्र देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था। रीट लेवल-1 की परीक्षा में कुल 4,01,320 पंजीकृत थे। जल्द ही रीट की आंसर-की भी जारी कर दी जाएगी। आंसर-की के बाद रीट का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। परीक्षा उपस्थिति में बांसवाड़ा पहले नंबर पर और भरतपुर सबसे आखिरी नंबर पर रहा। 

REET Question Paper Booklet Direct Link
 
सोशल मीडिया पर पेपर वायरल 
रीट 2022 के पेपर परीक्षा के बाद रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। अंतिम पारी में हुए पेपर के कुछ हिस्से सोशल साइट पर वायरल कर दिए गए हैं। वायरल हुए पेपरों में सामाजिक अध्ययन और बाल विकास का पेपर शामिल हैं। सामाजिक अध्ययन के 8 पेज और बाल विकास का एक पेज वायरल हुआ है। बोर्ड का नियम था कि परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्र में ही पेपर जमा कर लिए जाएं। इसके बावजूद पेपर के कुछ हिस्से बाहर आ गए। 

इस विवाद के बीच रीट 2022 की ओएमआर शीट्स सोमवार को सभी जिलों से अजमेर पहुंच गई। 

कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा हुई।

46500 पदों पर भर्ती
रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण अध्यापक (लेवल-1 व लेवल-2) पद पर चयन के लिए अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। 

इस बार राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट 2022 परीक्षा दो चरणों में हो रही है। रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की फिर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। रीट जहां राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) आयोजित कर रहा है वहीं आरएसएमएसएसबी को अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रीट के दूसरे चरण (अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा) की परीक्षा के लिए अलग से तिथि और दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें