Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022: Rajasthan REET Revised notification released admit card exam center reporting time changed

REET 2022: रीट की संशोधित विज्ञप्ति जारी, परीक्षा से ऐन पहले हुआ बड़ा बदलाव

REET की नई विज्ञप्ति में पुलिस फ्रिस्किंग व अन्य जांच के लिए रीट अभ्यर्थियों से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया है। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले तक ही एंट्री दी जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 July 2022 10:21 AM
share Share

REET 2022: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 का आयोजन अगले सप्ताह 23 और 24 जुलाई को होने जा रहा है। रीट परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। रीट परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट की डिटेल जारी कर दी गई है। अब परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड कुछेक दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार के बीच राजस्थान बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। नई विज्ञप्ति में पुलिस फ्रिस्किंग व अन्य जांच के लिए रीट अभ्यर्थियों से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया है। 

रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव
रीट की संशोधित विज्ञप्ति में परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है। पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक प्रवेश दिया जाना था। लेकिन अब उन्हें एग्जाम सेंटर में एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। यानी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले हर हाल में पहुंच जाना है। उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। जैसे पहली शिफ्ट की परीक्षा अगर 10 बजे शुरू होनी है तो अभ्यर्थियों को 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट में अगर परीक्षा 3 बजे से शुरू होनी है तो उन्हें 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी।  

रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 6 दिन मुफ्त में परिवहन की सुविधा मिलेगी। 23 और 24 जुलाई के दो दिन पहले और दो दिन बाद निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। 

- घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी अन्य प्रकार की जूलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

- परीक्षार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर आएं। इन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें