Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022: rajasthan REET candidates pleading after 5 minutes late did not get entry reet answer key

REET 2022: 5 मिनट लेट होने पर गिड़गिड़ाते रहे रीट अभ्यर्थी, नहीं मिली एंट्री

राजस्थान के भीलवाड़ा में आज रीट शुरू हुई और तय समय से देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। पहले दिन सुबह नौ बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया।

Pankaj Vijay वार्ता, भीलवाड़ाSat, 23 July 2022 01:17 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के भीलवाड़ा में आज अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) शुरू हुई और तय समय से देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।  दो दिन चलने वाली रीट परीक्षा के  पहले दिन शुक्रवार को सुबह नौ बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। कई परीक्षार्थी नौ बजे बाद पहुंचे लेकिन किसी को प्रवेश नहीं मिला। एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी पांच मिनट देरी से पहुंची तो उसे रोक दिया गया। वह बूंदाबांदी होने का हवाला देते हुए प्रवेश के लिए खूब आग्रह किया लेकिन मैन गेट पर मौजूद गार्ड ने उसकी एक नहीं सुनी ।

इससे पूर्व सभी परीक्षार्थियों को आवश्यक जांच के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद फोटोकॉपी कराने के लिए दौड़ लगाते दिखे।

राउमावि राजेंद्र मार्ग के प्रिंसिपल डॉ. श्यामलाल खटीक ने बताया कि 23 व 24 जुलाई को दो दिन दो पारियों में परीक्षा होगी। हर पारी में 552 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। आज पहली पारी में परीक्षार्थियों की तीन स्तरीय जांच करने के बाद ही  परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। 

रीट परीक्षा के लिए भीलवाड़ा जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन पर दो दिन में चार पारियों में करीब 30 हजार परीक्षार्थियों के आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें