Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022 : rajastahn barmer Teacher arrested preparing for fraud shocking things found from the room

REET 2022: रीट में फर्जीवाड़े की तैयारी कर रहा टीचर गिरफ्तार, कमरे से मिलीं चौंकाने वाली चीजें

राजस्थान में बाडमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा में ओम प्रकाश नाम के युवक के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बन एग्जाम देने की तैयारी कर

Pankaj Vijay एजेंसी, बाड़मेरFri, 22 July 2022 08:29 AM
share Share

राजस्थान में बाडमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा में ओम प्रकाश नाम के युवक के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बन एग्जाम देने की तैयारी कर रहे एक वरिष्ठ अध्यापक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गांव अगड़ावा थाना चितलवाना जालोर निवासी आईदान राम जाट (28) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में जालीपा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक वद्यिालय में वरिष्ठ अध्यापक है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि आईदानराम जाट रीट परीक्षा में ओमप्रकाश नाम के लड़के के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी के रूप में बैठकर परीक्षा देगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अध्यापक आईदान राम के सारण नगर स्थित किराए के कमरे पर दबिश देकर तलाशी ली तो कमरे में परीक्षा से संबंधित फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, ओमप्रकाश बिश्नोई का कूट रचित रीट परीक्षा प्रवेश पत्र, खाली स्टाम्प आदि मिले।    

आरोपी के मोबाइल में भी रीट परीक्षा संबंधित आपत्तिजनक कंटेंट मिले, जिसे जब्त किया गया। इस पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी महिला थाना राम प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा है।

रीट में नकल करते पाए जाने पर तीन साल की सजा
किसी भी परीक्षार्थी के पास नकल सामग्री पाई गई तो तीन साल की जेल, कम से कम एक लाख रुपए के जुर्माना एवं सार्वजनिक परीक्षा से दो वर्ष के लिए वंचित किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें