Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022 Know about Paper 1 is for Primary level class 1 to 5 Syllabus 2022

REET Level 1 Syllabus 2022: यहां देखें कक्षा 1 से 5 का पूरा सिलेबस, इन सेक्शन से पूछे जाएंगे प्रश्न

REET 2022: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। बता दें, आवेदन राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से शुरू किया जाएगा। टीचिंग जॉब में

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 April 2022 04:28 PM
share Share

REET 2022: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन  फॉर टीचर्स  (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। बता दें, आवेदन राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से शुरू किया जाएगा। टीचिंग जॉब में रुचि रखने वाले उम्मीदवार REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।  हालांकि, केवल योग्य उम्मीदवार ही REET के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन प्रक्रिया 18 मई, 2022 को समाप्त हो जाएगी।

REET परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। पहला स्तर कक्षा 1-5 को पढ़ाने के लिए है और दूसरा स्तर कक्षा 6-8 को पढ़ाने के लिए है। पेपर 1 (स्तर 2) के लिए समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है, जबकि पेपर 2 (स्तर 1) के लिए समय दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक है।

आइए जानते हैं सिलेबस के बारे में

REET 2022 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए REET सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए राजस्थान परीक्षा देने जा रहा है। REET परीक्षा दो स्तरों यानी लेवल I और लेवल II के लिए आयोजित की जाती है। लेवल I परीक्षा कक्षा 01 से 05 (प्राथमिक शिक्षक) के लिए है, और लेवल II कक्षा 06 से 08 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) के लिए है।

उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले लेवल 2022 परीक्षा के सिलेबल को जानना जरूरी है। ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। यहां, हम हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार विस्तृत REET सिलेबस के बारे में बताने जा रहे हैं।

- प्रत्येक 1 अंक के लिए 150 प्रश्न होंगे।

-  प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे है।

-  REET में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

-  पेपर 1 प्राथमिक स्तर यानी कक्षा I से V के लिए है

- पेपर 2 माध्यमिक स्तर यानी कक्षा VI से VIII के लिए है।

REET Paper-I ( कक्षा  I से V के लिए)  प्राथमिक चरण

इस चरण में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सेक्शन में 30 प्रश्न 30 अंकों के होंगे।

सेक्शन 1- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

सेक्शन 2- भाषा I (अनिवार्य)

सेक्शन 3- भाषा II (अनिवार्य)

सेक्शन 4- गणित

सेक्शन 5- पर्यावरण अध्ययन


REET Paper-II (कक्षा VI से VIII)  प्रारंभिक चरण

इस चरण में भी 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।   सेक्शन- 3 तक में 30 प्रश्न 30 अंकों के होंगे। वहीं सेक्शन-4 में 60 प्रश्न 60 अंकों के पूछे जाएंगे।

सेक्शन 1- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

सेक्शन 2- भाषा I (अनिवार्य)

सेक्शन 3- भाषा II (अनिवार्य)

सेक्शन 4-गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान या कोई अन्य विषय

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें