REET 2022: एडमिट कार्ड जारी होने से पहले रीट परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी
Rajasthan REET 2022: नोटिस में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने दिव्यांग परीक्षार्थियों द्वारा 23 व 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा के दौरान श्रुतिलेखक की मदद लेने से संबंधित गाइडलाइंस जारी की है।
REET 202 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के एडमिट कार्ड जारी किए जाने से पहले राजस्थान बोर्ड ने एक अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने दिव्यांग परीक्षार्थियों द्वारा 23 व 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा के दौरान श्रुतिलेखक की मदद लेने से संबंधित गाइडलाइंस जारी की है। ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो एग्जाम लिखने के लिए श्रुतिलेखक की मदद लेंगे, वह बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें।
नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि -
- किसी भी प्रकार की दिव्यांगता का प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि से पहले का जारी होना चाहिए।
- श्रुतलेखक के माध्यम से परीक्षा देने की स्थिति में परीक्षा अवधि में 50 मिनट का समय अतिरिक्त देय होगा।
- इस परीक्षा में श्रुतलेखक का पैनल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को अधिकृत किया गया है।
- केंद्राधीक्षक से श्रुतलेखक उपलब्ध कराने का आवेदन दिव्यांग परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा से कम से कम दो दिन पहले आवेदन करना होगा। केंद्राधीक्षक सृजित पैनल में से श्रुतलेखक उपलब्ध कराएंगे। पैनल के अभाव में परीक्षार्थी को स्वयं का श्रुतलेखक लाने पर आवेदन के साथ तय
फॉर्मेट में वचन पत्र देना होगा। ऐसे परीक्षार्थी जिन्हें श्रुतलेखक देय है उन्हें इस सुविधा के लिए केंद्राधीक्षक से परीक्षा दिवस से दो दिन पहले आवेदन दस्तावेजों के साथ संपर्क करना होगा।
अगले सप्ताह जारी होंगे रीट एडमिट कार्ड
रीट एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होंगे। एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी इन्हें आरबीएसई रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड करीब 10 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा ताकि जिन परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर अन्य जिलों में हैं, वह अपनी योजना बना सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 जुलाई के आसपास रीट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।