Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022: free Accommodation hotel food and bed arrangements for REET candidates special train list

REET 2022: यहां रीट परीक्षार्थियों के लिए रहने, भोजन और बिस्तर की व्यवस्था

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (रीट) के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है।

Pankaj Vijay एजेंसी, उदयपुरFri, 22 July 2022 12:45 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (रीट) के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवास, भोजन, बिस्तर की व्यवस्था 22 जुलाई से 24 जुलाई तक की गयी है। 
      
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को अपने परीक्षा केंद्र ढूंढने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इस हेतु आठ जगहों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सिटी रेलवे स्टेशन, उदियापोल बस स्टेशन, पारस तिराहा, रेती स्टेन्ड, सवीना, राणा प्रतापनगर जक्शंन, सेवाश्रम चौराहा, पहाडी बस स्टेशन, चेतक सर्कल, सुखेर और भुवाणा में आवास एवं भोजन हेतु परीक्षा केन्द्रां के निकट सरकारी, गैर सरकारी लगभग 75 स्थानों पर व्यवस्था की गई है।

 रीट स्पेशल ट्रेनें
- उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे  ने ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा। ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया धौलपुर, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर क‍िया जाएगा।
- हिसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
- जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया है। 
- जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा को हनुमानगढ़ स्टेशन तक विस्तार दिया गया है।

रोडवेज ने निशुल्क सेवा शुरू कर दी है। जयपुर मेट्रो में भी मुफ्त यात्रा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें