Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022: Education Minister bd kalla released reet Rajasthan teacher recruitment exam revised syllabus

REET 2022: शिक्षा मंत्री ने रीट के बाद होने वाली राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस किया जारी

REET 2022: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शुक्रवार को रीट के बाद होने वाली राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। हालांकि अभी भी विस्तृत सिलेबस जारी नहीं किया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 1 July 2022 05:16 PM
share Share

REET 2022: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शुक्रवार को रीट के बाद होने वाली राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। हालांकि अभी भी विस्तृत सिलेबस जारी नहीं किया गया है। इस पर डॉ. कल्ला ने कहा कि विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को अधिकृत किया है। गौरतलब है कि 1 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी किया था। लेकिन अभ्यर्थियों ने इस सिलेबस पर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि सिलेबस में केवल विषय और उनके मार्क्स बताए गए। उन्होंने परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी करने की मांग की थी। 

शिक्षा मंत्री द्वारा जारी संशोधित सिलेबस में कहा गया है कि के मुताबिक रीट के बाद होने वाली लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण अध्यापक (लेवल-1 व लेवल-2) पद पर चयन के लिए अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा जनवरी 2023 में होगी

रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

गौरतलब है कि इस बार राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट 2022 परीक्षा दो चरणों में हो रही है। रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की फिर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। रीट जहां राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) आयोजित कर रहा है वहीं आरएसएमएसएसबी को अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रीट के दूसरे चरण (अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा) की परीक्षा के लिए अलग से तिथि और दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें