Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2022 dates: RBSE Rajasthan REET exam date announced know how many teacher vacancy level 1 and level 2 will be in exam

REET 2022 dates : राजस्थान रीट की तिथि घोषित, जानें लेवल-1 व लेवल-2 के कितने पदों के लिए होगी परीक्षा

REET 2022 dates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट 2022 ) का आयोजन 23 व 24 जुलाई को किया जाएगा। इस बार भी इस परीक्षा का जिम्मा राजस्थान बोर्ड ( आरबीएसई ) को ही दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, जयपुरThu, 24 Feb 2022 07:36 AM
share Share

REET 2022 dates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट 2022 ) का आयोजन 23 व 24 जुलाई को किया जाएगा। इस बार भी इस परीक्षा का जिम्मा राजस्थान बोर्ड ( आरबीएसई ) को ही दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बुधवार शाम यह घोषणा की। इससे पहले बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट परीक्षा के जुलाई में होने का ऐलान कर चुके थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट लेवल-1 व लेवल-2 के कुल 62,000 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से लेवल-1 के 15,500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

डॉ कल्ला ने बताया कि अध्यापक लेवल-1 के 15,000 तथा लेवल-2 के 31,500 अर्थात् कुल 46,500 नये पदो के लिए उक्त भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से फिर से आवेदन शुल्क नहीं लिया जावेगा। रीट परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की फिर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

रीट 2021 लेवल-1 की 15500 भर्ती में एक पद के लिए 9 अभ्यर्थी मैदान में
रीट 2021 लेवल-1 परीक्षा के जरिए हो रही 15500 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। करीब 1.25 लाख आवेदन आए हैं। पहली बार पदों के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज और पात्रता जांच के लिए बुलाया जाएगा। इसका मतलब है कि 15500 पदों के लिए मेरिट के आधार पर 31 हजार अभ्यर्थियों की जांच होगी। लेवल-1 शिक्षक भर्ती में इस बार 1 पद के लिए 9 अभ्यर्थियों में ही मुकाबला होगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें