REET 2021 : राजस्थान रीट का संशोधित रिजल्ट reetbser21.com पर जारी, 4 स्टेप्स में चेक करें
REET 2021 revised result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान में 31000 शिक्ष्क भर्ती के लिए आयोजित हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET 2021) का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया...
REET 2021 revised result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान में 31000 शिक्ष्क भर्ती के लिए आयोजित हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET 2021) का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। 26 सितंबर 2021 को हुई राजस्थान रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser21.com पर चेक कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक Result REET-2021 [Only for LEVEL-II]
डायरेक्ट लिंक Result REET-2021 [Only for LEVEL-I]
रीट के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, रीट 'आंसर की' के आधार पर रीट लेवल-1 और रीट लेवल-2 के प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इन आपत्तियों को लेकर विशेषज्ञों की समिति ने पुनर्विचार किया है जिसमें पाया गया है कि रीट लेवल-1 में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं रीट लेवल-2 में जे सिरीज के प्रश्न संख्या 74 का सही जवाब ए और सी के स्थान पर बी और सी था। इसी के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए नई आंसर की जारी कर दी गई है। इसी प्रकार से अन्य पेपरों सीरीज K, L और M के उत्तर में भी संशोधन किया गया है।
4 स्टेप्स में चेक करें रीट रिजल्ट
1- वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक REET result 2021 for level-I and II पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें रोल नंबर, माता का नाम, अपना नाम व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
4- अब रीट रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।