Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2021: RBSE issued fresh notice clarified on the mistakes in REET admit card

REET 2021 : राजस्थान बोर्ड ने जारी किया ताजा नोटिस, रीट एडमिट कार्ड की गड़बड़ियों पर दी सफाई, जानें क्या कहा

REET 2021 : राजस्थान बोर्ड ने रीट अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सामने आईं गड़बड़ियों को लेकर नोटिस जारी कर सफाई दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स वही हैं जो अभ्यर्थियों...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Sep 2021 02:28 PM
share Share

REET 2021 : राजस्थान बोर्ड ने रीट अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सामने आईं गड़बड़ियों को लेकर नोटिस जारी कर सफाई दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स वही हैं जो अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय ऑनलाइन दर्ज की गई थीं। वह डिटेल्स अक्षरश: आधारित हैं। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली बताया कि एडमिट कार्ड में फोटो, नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि की डिटेल अभ्यर्थी की खुद की लिखी है। बोर्ड ने सिर्फ रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटन किया है। 

reet 2021reet 2021

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि समय-समय पर अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में करेक्शन करने के मौके दिए गए। अगर अभ्यर्थी अपने आवेदन की हार्ड कॉपी में दर्ज सूचनाओं की जांच कर लेता तो आज परेशानी नहीं होती। 

रीट के मद्देनजर राजस्थान में रेस्मा लागू
राजस्थान में लगभग 31,000 शिक्षकों की भर्ती लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) आगामी 26 सितंबर को होगी। इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के समस्त कार्यालयों तथा रीट से संबंधित सभी सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा) घोषित किया है। सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार ने रीट-2021 के सफल आयोजन के लिए संबंधित कार्यालयों और सेवाओं को 20 से 30 सितंबर तक अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा)  घोषित कर दिया है। गृह विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा रीट-2021 के समन्वयक व सचिव के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। रेस्मा लगने से अब परीक्षा से जुड़े कर्माचरियों, संस्थाओं में हड़ताल पर रोक रहेगी। रेस्मा लागू होने के बाद अब कर्मचारी, संस्थाएं हड़ताल नहीं कर पाएंगे और ना ही ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल हो पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें