Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2021 : Rajasthan REET level 2 revised result will be declared rbse reet revised answer key released

REET 2021 : राजस्थान रीट का संशोधित रिजल्ट होगा घोषित, रिवाइज्ड आंसर-की हुई जारी

REET 2021 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद रविवार को रिवाइज्ड...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 29 Nov 2021 10:03 AM
share Share
Follow Us on

REET 2021 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद रविवार को रिवाइज्ड आंसर-की जारी की। बोर्ड ने कहा है कि संशोधित की गई आंसर-की के अनुरूप संशोधित रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि 26 सितंबर, 2021 को लेवल-1 व 16 अक्टूबर, 2021 को अलवर में आयोजित लेवल-2 की उत्तर तालिका में कोई संशोधन नहीं हुआ। इन दोनों के परिणाम जस के तस रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। बोर्ड ने कहा है कि पात्र अभ्यर्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र जल्द जारी किए जाएंगे।

माना जा रहा है कि 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के परिणाम अब बदल सकते हैं। 

लेवल-1 में परीक्षा दे चुके बीएड अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट लेवल-1 के लिए अपात्र घोषित कर चुका है। अब लेवल-2 के परिणाम में भी विवाद हो गया है। 

reet

लंबा चल सकता है रीट BEd BSTC विवाद
हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारकों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) लेवल-1 के लिए योग्य नहीं माना। रीट लेवल-1 भर्ती के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। हाईकोर्ट से झटका खाने के बाद अब बीएड अभ्यर्थी इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान में रीट के जरिए होने वाली 31000 शिक्षकों की भर्ती लटक सकती है। सुप्रीम कोर्ट में जब तक बीएड-बीएसटीसी मामले का निपटारा नहीं हो जाएगा तब तक लेवल-1 की भर्ती संभव नहीं हो पाएगी। रीट लेवल-1 के जरिए 5वीं तक की कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन किया जाता है। 

सरकार को तृतीय श्रेणी शिक्षक के 31 हजार पदों पर भर्ती करनी है। विज्ञप्ति प्रारंभिक शिक्षा विभाग निकालेगा। इसके लिए अलग से आवेदन होंगे। लेवल-1 में रीट के अंकों से ही मेरिट बनेगी। लेवल 2 में रीट के अंकों का 90 फीसदी वेटेज व स्नातक के अंकों का 10 फीसदी वेटेज जोड़कर मेरिट बनेगी। बीएड वाले लेवल 2 के लिए पात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें