Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2021: Notice issued regarding REET admit card correction instructions not to come to office for correction

REET 2021 : रीट एडमिट कार्ड करेक्शन को लेकर नोटिस जारी, सुधार के लिए कार्यालय नहीं आने के निर्देश

REET 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के अभ्यर्थियो के लिए एडमिट कार्ड संशोधन को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। रीट 2021 की वेबसाइट...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 20 Sep 2021 11:27 PM
share Share

REET 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के अभ्यर्थियो के लिए एडमिट कार्ड संशोधन को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। रीट 2021 की वेबसाइट reetbser21.com पर 20 सिंतंबर की शाम जारी नोफिकेशन के अनुसार, रीट 2021 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के दौरान भाषा, लिंक और फोटो अपलोड करने में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए आज दिनांक 21-09-2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जाता है।

अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट http://www.reetbser21.com पर लॉगइन करके आवेदन कर सकते हैं। नोटिस में कहा गया है कि अन्य संधोशन की प्रक्रिया पूर्व में 06 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा के बाद 28-09-2021 से 08-10-2021 तक रहेगी। परीक्षार्थी विज्ञान अथवा कला जिसके लिए पात्र हैं उसमें परीक्षा दे सकते हैं।

आवदेन में अन्य त्रुटि सुधार जैसे- विषय परिवर्तन, माता-पिता का नाम, जन्म दिनांक, आदि के लिए पुन: इसी वेबसाइट पर पूर्व के नियमानुसार आवेदन करना जरूरी होगा।

यहां देखिए पूरा नोटिस -

रीट समन्वयक की ओर से अभ्यर्थिायों को साफतौर से निर्देश दिया गया है कि किसी भी आवेदन में  त्रुटि सुधार के लिए रीअ कार्यालय नहीं जाएं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

रीट परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जो कि 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करता रहेगा। रीट 2021 परीक्षा से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर - 0145- 2630436, 2630437, मोबाइल नंबर - 77377804808, 7737896808 हैं।

जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता पूरा नहीं है ऐसे अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर दिख रहे लिंक Display full center Address REET पर क्लिक कर पूरा पता देख सकते हैं।

11 दिन तक सरकारी बसों में यात्रा फ्री :
राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को सहूलियत देते हुए 20 सितंबर से 30 सितंबर तक सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देने का आदेश जारी किया है। 20 सितंबर से 26 सितंबर तक परीक्षा केंद्र जाने के लिए और 27 से 30 सितंबर तक परीक्षा केंद्र से घर लौटने के लिए अभ्यर्थी बसों फ्री यात्रा कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा में 25 लाख 35 हजार 542 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। राज्य भर में इसके लिए 3993 परीक्षा केंद्र गठित किए गए है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने कहा कि शिक्षक बनने जा रहे अभ्यर्थियों ने फॉर्म में कई गलतियां भरी है जिसके कारण समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा एक से अधिक फॉर्म भरे गए है ऐसे करीब 44000 फॉर्म है जो एक से अधिक भरे हुए है। ऐसे में उनके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें