REET 2021 : क्या रीट के चलते लगेगा 3 दिन का लॉकडाउन और इंटरनेट होगा बंद, राजस्थान पुलिस ने बताया सच
REET 2021 : राजस्थान पुलिस ने 26 सितंबर को राज्य भर में आयोजित होने जा रही रीट परीक्षा को लेकर अहम घोषणा की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं उन खबरों को फर्जी बताया है जिनमें कहा जा रहा है...
REET 2021 : राजस्थान पुलिस ने 26 सितंबर को राज्य भर में आयोजित होने जा रही रीट परीक्षा को लेकर अहम घोषणा की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं उन खबरों को फर्जी बताया है जिनमें कहा जा रहा है कि राजस्थान में रीट परीक्षा के चलते तीन दिन तक लॉकडाउन रहेगा और इंटरनेट भी बंद रहेगा। पुलिस ने इस फेक न्यूज को लेकर अलर्ट जारी करते हुए ट्वीट में कहा, 'कृपया ध्यान दें! रीट परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रदेश में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद की खबरें आधारहीन एवं भ्रामक हैं। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है।'
क्या लिखा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मसैज में
संपूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन व इंटरनेट बंद - रीट परीक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने संपूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन और इंटरनेट बंद घोषित किया गया है। नकल रोकने के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए आमजन, मजदूरों को रोक रहेगी। स्टूडेंट्स के अलावा इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों व सरकारी अधिकारियों को भी छूट दी गई है। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। लॉकडाउन व इंटरनेट बंद के आदेश 24 सितंबर शाम 5 बजे से 26 सितंबर शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेंगे।
आपको बता दें कि इस परीक्षा से राज्य में शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इस बार रीट परीक्षा के लिए करीब 16.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नीट और आरपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की खबरें सामने आने के बाद रीट परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।