REET 2021 : सरकार को रीट परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए- बेनीवाल
REET 2021 : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) देने वाले लाखों...
REET 2021 : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) देने वाले लाखों परीक्षार्थियों के लिए सरकार को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए।
श्री बेनीवाल ने रीट परीक्षा को लेकर आज कहा कि सरकार को संवेदनशील होकर रीट परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियो के परिवहन की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करवाने की जरूरत है ताकि परीक्षा देने जाते एवं परीक्षा के बाद वापस आते समय कोई असुविधा नहीं हो।
उन्होंने कहा कि हाल में नीट, पुलिस उपनिरीक्षक भतीर् परीक्षा में जिस तरह अव्यवस्था का आलम नजर आया, वैसी पुनरावतीर् नहीं हो, उसके लिए मुख्यमंत्री अशाक गहलोत को रोडवेज प्रबंधन एवं परिवहन विभाग को निदेर्श देने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा के लिए 16.51 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।