Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2021 Exam Date: New date of Rajasthan REET Teacher Eligibility Test may be released today read update

REET 2021 Exam Date: आज जारी हो सकती है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की नई तारीख

REET 2021 : राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स परीक्षा की नई तिथि आज घोषित हो सकती है। दरअसल बुधवार को ही राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 June 2021 10:15 AM
share Share
Follow Us on

REET 2021 : राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स परीक्षा की नई तिथि आज घोषित हो सकती है। दरअसल बुधवार को ही राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि एक दो दिन में परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी।

इससे पहले पिछले सप्ताह राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कह चुके हैं कि एक-दो दिनों में परीक्षा की तारीख पर फैसला किया जाएगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए भी आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं। अगर ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत आवेदन शुरू होते हैं तो 2 लाख आवेदन और बढ़ने की संभावना है। आपको बता दें कि अभी तक इस परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

परीक्षा का आयोजन 20 जून 2021 को किया जाना था लेकिन राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण से उम्मीदवारों और परीक्षा आयोजन में लगे टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ की स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। वहीं, रीट 2021 परीक्षा की तारीख पहले 25 अप्रैल निर्धारित की गयी थी, जिसे बाद में 20 जून किया गया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें