REET : रीट लेवल-1 जिला आवंटन लिस्ट पर आया शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बयान, जानें क्या कहा
REET Level 1 : शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत चयनित अभ्यार्थियों को ज़िला आवंटित करने की कार्यवाही अतिशीघ्र करने का प्रयास किया जा रहा है।
REET Level 1 : रीट लेवल-वन में चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची आज बुधवार को जारी हो सकती है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इसके संकेत दिए हैं। बीडी कल्ला ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत चयनित अभ्यार्थियों को ज़िला आवंटित करने की कार्यवाही अतिशीघ्र करने का प्रयास किया जा रहा है।'
इससे पहले रीट लेवल-1 में चयनित अभ्यर्थियों को 15500 टीचर पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 17 अप्रैल को फाइनल कट ऑफ जारी की थी। इसके मुताबिक नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में पुरुष व महिला को 133 अंक पर नियुक्ति मिल जाएगी। ओबीसी महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर नियुक्ति मिलेगी। एससी में 125, एसटी में 117 कटऑफ रहा है।
टीएसपी सामान्य शिक्षा कट ऑफ
सामान्य 118
एससी 95
एसटी 99
नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षा के कट ऑफ मार्क्स
सामान्य 133
ओबीसी 131
ईडब्ल्यूएस 129
एमबीसी 127
एससी 125
एसटी 117
लेवल-1 पर होने वाली नियुक्तियां हाईकोर्ट के फैसले के अधीन
हाईकोर्ट ने रीट-2021 पेपर लीक मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए लेवल-1 के 15,500 पदों पर होने वाली नियुक्तियों को याचिकाओं में होने वाले फैसले के अधीन रखा है। प्रार्थियों को कहा है कि जांच के संबंध में यदि उनके पास कोई साक्ष्य है तो वे उसे जांच अधिकारी को दें। कोर्ट ने जांच अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि वे 26 मई तक जांच पूरी कर कोर्ट में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।