REET 2021 : एडमिट कार्ड जारी होने से पहले रीट परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी
REET 2021 : रीट एडमिट कार्ड जारी किए जाने से पहले राजस्थान बोर्ड ने एक अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड ने दिव्यांग परीक्षार्थियों द्वारा रीट परीक्षा के दौरान श्रुतिलेखक की मदद लेने से...
REET 2021 : रीट एडमिट कार्ड जारी किए जाने से पहले राजस्थान बोर्ड ने एक अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड ने दिव्यांग परीक्षार्थियों द्वारा रीट परीक्षा के दौरान श्रुतिलेखक की मदद लेने से संबंधित गाइडलाइंस जारी की है। ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो एग्जाम लिखने के लिए श्रुतिलेखक की मदद लेंगे, वह बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। परीक्षार्थी द्वारा श्रुतलेखक की व्यवस्था अपने स्तर से की जानी है।
श्रुतलेखक की शैक्षिक योग्यता अभ्यर्थी की रीट हेतु निर्धारित न्यूनतम योग्यता से कम होनी आवश्यक है, जो लेवलवार निम्नानुसार रहेगी:-
लेवल -।: न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उच्चतर माध्यमिक से कम अर्थात माध्यमिक से अधिक नहीं।
लेवल -।।: न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक से कम अर्थात उच्चतर माध्यमिक से अधिक नहीं।
श्रुतिलेखक के लिए विस्तृत दिशानिर्देश पढ़ने के लिए क्लिक करें
श्रुतलेखक के माध्यम से परीक्षा देने की स्थिति में परीक्षा अवधि में 50 मिनट का समय अतिरिक्त देय होगा।
परीक्षार्थी को श्रुतलेखक परिवर्तन/एक से अधिक श्रुतलेखक लेने अर्थात प्रथम लेवल और द्वितीय लेवल के लिए अलग अलग श्रुतलेखक लेने की स्वतंत्रता होगी। परीक्षार्थी को स्वतंत्र रूप से स्वयं का श्रुतलेखक चुनने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
इस सप्ताह जारी होंगे रीट एडमिट कार्ड
रीट एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी होने की पूरी संभावना है। एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी इन्हें आरबीएसई रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com से डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 26 सितंबर को रीट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड करीब 10 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा ताकि जिन परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर अन्य जिलों में हैं, वह अपनी योजना बना सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 सितंबर तक रीट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।